स्याना, बुलंदशहर। बीते दिनों अधिसूचना जारी होने के बाद निकाय चुनाव को लेकर स्याना तहसील में माहौल बन चुका है। अब 17 अप्रैल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में सुरक्षित माहौल देने की तैयारी में प्रशासन जुड़ गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी का भी नामांकन होने के दौरान यदि असामाजिक तत्व अड़चन डालने की कोशिश करते हैं तो उन पर तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। तहसील में इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पुलिस बल की सभी व्यवस्थाओं के बीच सुरक्षित माहौल में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना अपना नामांकन करा सकेंगे। नगर पालिका परिषद स्याना का नामांकन तहसील परिसर स्याना में होगा। सुबह से ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। इसी के साथ 25 अप्रैल को प्रशासन जमा किए हुए नामांकन पत्रों की समीक्षा करेगा 27 अप्रैल को नाम वापसी है और 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना की जाएगी। चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्याना नगर पालिका परिषद में 25 वार्ड हैं जानकारी के अनुसार इस बार नगर पालिका परिषद सियाना के अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित सीट का आरक्षण आया है। सीट अनारक्षित होने के कारण सभी समाज और वर्ग के लोग नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसी के साथ अनारक्षित सीट होने के कारण ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों के मैदान में उतरने की आशंका है। प्रमुख सचिव नगर विकास की ओर से अंतिम अधिसूचना 30 मार्च को जारी की गई थी इस पर 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थी। सर्वाधिक आपत्तियां नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद की सीटों के लिए आई थी। इन सब को निस्तारित करते हुए कोई भी संशोधन नहीं किया गया था। आपको बता दें पिछली अधिसूचना जारी होने पर स्याना की अध्यक्ष पद की सीट महिला पिछड़ा वर्ग थी जिसको बाद में बदल कर अनारक्षित कर दिया गया था। सीट अनारक्षित होने पर नगर में भी खुशी का माहौल है ।प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर रहा है और लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की सलाह दे रहा है।
चुनाव की डुगडुगी बजते ही गली नुक्कड़ पर चर्चाएं तेज
जैसे-जैसे नगर निकाय चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सरगर्मी तेज हो रही है अध्यक्ष व सभासद के कई नए चेहरे दिख रहे हैं तो कई पुराने चेहरे भी अपनी ताकत से चुनाव के मैदान में आने की तैयारी कर रहे हैं ।उधर गली नुक्कड़ पर भावी उम्मीदवारों के गुण दोष परखने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी अब धीरे-धीरे बढ़ती गर्मी को भी मात दे रही है। नगर में अध्यक्ष पद के साथ साथ सभासद पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की चहलकदमी तेज हो गई है ।एक और पार्टी से टिकट लाने की जुगत में इच्छुक उम्मीदवार जाते हैं ।सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं के घर-घर दस्तक देने की कवायद तेज हो गई है ।इच्छुक उम्मीदवारों की घर-घर दस्तक के साथ ही गली नुक्कड़ की चाय की दुकानों की रौनक बढ़ गई है। दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव मैदान में आने की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों के गुण दोष परखने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। नगर पालिका परिषद के विभिन्न मुद्दों एवं विकास को लेकर भी उम्मीदवारों से सवाल जवाब करने की बातें हो रही हैं। मतदाता उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में आने और उनके वादों का इंतजार कर रहे हैं। नगर के 25 वार्डों में 14 मतदान केंद्र और 50 मत दे स्थल बनाए गए हैं। निकाय चुनाव वर्ष 2017 में सियाना में 33605 मतदाता पंजीकृत थे इसके बाद नई मतदाता सूची में करीब-करीब 3757 मतदाता जुड़ गए हैं और वर्ष 2023 में 41062 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
इस बार निकाय चुनावों में सभी प्रत्याशियों में बेचैनी बनी हुई है नगर पालिका परिषद सियाना की सीट आरक्षित होने के कारण ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों के नामांकन करने की संभावनाएं बनी हुई है जिसको लेकर स्याना में 41062 मतदाता अपने-अपने चुनिंदा प्रत्याशियों को वोट देंगे और सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इन्हीं मतदाताओं द्वारा किया जाएगा।