सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही को कई दिनों से खासी बुखार आ रहा था तबीयत लगातार खराब चल रही थी तो बाकी सिपाहियों ने सिपाही को कोविड़ टेस्ट कराने का सलाह दिया और जब सिपाही ने अजमतगढ़ पीएचसी पर कोविड़ की जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट के बाद बैरेक में मौजूद साथी सिपाहियों में हड़कम्प मंच गयी। जिसे अलग कमरे में रखने के लिए सिपाही आपस में विचार विमर्श करने लगे तभी जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे को सूचना मिलते ही कोतवाल द्वारा सिपाही को अकेले कर दिया गया और साथ रह रहे अन्य लोगो को जांच कराने का निर्देश दिया गया। कोतवाल यादवेन्द्र पाण्डे ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना पर उसे अन्य से अलग कर दिया गया है और इलाज चल रहा हैं जल्द ठीक होने की संभावना डाक्टर ने व्यक्त की है। साथ रह रहे अन्य लोगो की जांच करने के निर्देश दिए गए है। वैसे साथियों में हड़कम्प मंचा हुआ है।