– मौके से कुल 4 लाख 45 हजार 550 रु0 नकद बरामद
कासगंज। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 14/15 अप्रैल की रात्रि में मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि मौ0 जयजयराम स्थित गली जुलाहन में मौ0 सादिक उर्फ गुड्डू के मकान में सटोरिये इकट्ठे है और मौ0 सादिक उर्फ गुड्डू अपने साथियों के साथ आईपीएल का सट्टा कराकर उक्त मकान को जुआ/सट्टा के अड्डे के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इसी सूचना पर थाना कासगंज व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 04 अभियुक्तगण मौ0 साहिद उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक नि0 मौ0 जयजयराम थाना व जनपद कासगंज, मुईनिद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन नि0 मौ0 नवाब थाना व जनपद कासगंज, वसीम अकरम पुत्र अबरार अहमद नि0 मौ0 नवाब थाना व जनपद कासगंज तथा अभय कुमार माहेश्वरी पुत्र सुभाष चन्द्र नि0 मौ0 जयजयराम थाना व जनपद कासगंज को समय करीब 22.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मौके से कुल 4,45,550 रु0 नकद, 03 रजिस्टर, 12 सादा कागज, 01 लेपटाप, 02 केल्कुलेटर, 10 मोबाईल, 01 वाइफाई, 10 कलम व सट्टा खेलने का अन्य सामान बरामद किये गये है तथा मौके से 05 अभियुक्तगण भागने में सफल रहे। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 256/23 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।