भदोही news-मंडलायुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की जानकारी प्राप्त कर की गहन समीक्षा

– मंडलायुक्त ने नेशनल इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
भदोही। नगरीय निकाय निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में विंध्याचल मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी ने जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के साथ जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर नगरीय निकाय निर्वाचन की संपूर्ण तैयारियों पर जानकारी लेते हुए गहन समीक्षा किया। तत्पश्चात मंडलायुक्त ने द्वय अधिकारियों सहित निर्वाचन में लगे अन्य अधिकारियों के साथ श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतगणना कक्ष ,स्ट्रांग रूम एवं वहां पर कार्मिको एवं मतगणना एजेंट को आने जाने की व्यवस्थाओं से सम्बन्धित रूट चार्ट तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिये बैरीकेटिंग, कंट्रोलरूम आदि का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने अपने आवागमन के क्रम में अन्य स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, नामांकन स्थल, मतदान केंद्रों बूथों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद भदोही, नगर पंचायत सुरियावा व नगर पंचायत नई बाजार इन तीनों निकायों का स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज को मनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समय रहते सभी व्यवस्थाए पूर्ण कर ली जाय तथा नामाकंन कक्ष के आस पास अनुमन्य व्यक्ति ही प्रवेश कर सकें इसके लिये भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि ससमय स्ट्रांग रूम व मतगणना कार्य के दृष्टिगत बैरिकेटिग सहित अन्य आवश्यक अवसंरचनाएं सुनिश्चित कर ली जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्मिको के प्रशिक्षण के तैयारियों के सम्बन्ध में मंडलायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी को विस्तृत जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने तीनों तहसील परिसर में प्रपत्र क्रय एवं नामांकन के दृष्टिगत आने वाले प्रत्याशियों के लिये व्यवस्था, पार्किंग, बैरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी कृपा शंकर पांडेय, आकाश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, डीपीआरओ राकेश यादव, तहसीलदार विजय यादव,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।