(अतरौलिया) आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के बांस गांव के पास में खराब हुई बस को ठीक करा रहे ड्राइवर को अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बीती शाम थाना क्षेत्र के बांस गांव यूनियन बैंक के समीप अंबेडकर नगर डिपो की एक बस जो आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी, कि बांसगांव के पास बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, और बस को वही किनारे खड़ा कर बस में भरी सवारी को दूसरी बस में शिफ्ट कर ड्राइवर ने दो अन्य मिस्त्री को बुलाकर बस ठीक करा रहा था । बस ड्राइवर श्री प्रकाश यादव पुत्र चंद्रदेव निवासी भगवानपुर, ठेकमा थाना बरदह जो बस के पीछे खड़ा होकर टॉर्च दिखा रहा था, और बस के नीचे दो मिस्त्री हरेंद्र यादव पुत्र तिलकधारी यादव निवासी भवानीपुर थाना अतरौलिया तथा बृजेश कुमार पुत्र विक्रम निवासी खास बेगपुर थाना कप्तानगंज जो बस को बना रहे थे, कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सीधे बस के पीछे टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बस ड्राइवर श्री प्रकाश यादव पुत्र चंद्रदेव यादव की मौत हो गई, वही बस को बना रहे मिस्त्री हरेंद्र यादव व बृजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर स्थानीय 100 सैया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बस चालक श्री प्रकाश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी मिस्त्री हरेंद्र यादव व बृजेश कुमार को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। पिकअप चालक भी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पिकअप चालक सत्यवीर पुत्र राममूर्ति निवासी सीमरी बौरा थाना दातागंज, बदायूं का निवासी बताया जा रहा। मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई तथा घायल व मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रिपोर्ट, राजेश सिंह