वैशाली। बरांटी ओपी क्षेत्र के अनधरबाड़ा पंचायत के पासवान जाति के लोग भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान की हत्या के बिरोध मे आज रात को अनधरबाड़ा के चुहरलमल चौक से होते हूए घोड़ा चौक पर आये। फिर वहां से एनएच322 होते बिदुपुर स्टेशन बाजार के राधारमण होते हूए पूरे बाजार मे कैडील मार्च निकालकर विरोध जताया। फिर एनएच 322 सड़क मार्ग होते हूएं बरांटी गांव से निकलकर अनधरबाड़ा गांव की ओर चले गये। कैडील मार्च मे सामिल हुए। रामचन्द्र पासवान, विजय पासवान, नरेश पासवान, राजेश पासवान, रनजीत पासवान, समस्त अनधरबाड़ा गांव के पासवान भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान के हत्या के विरोध मे कैडिल मार्च निकालकर विरोध जताया।