माहुल, आजमगढ़। फूलपुर तहसील के गनवारा स्थित केआरडी इंटर कालेज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिलाकौन्सिल की बैठक किया गया। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का चुनाव के अलावा महंगाई, वेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिला कौंसिल के चुनाव में कराया गया जिसमें जितेंद्र हरि पाण्डेय 4 मतों से विजयी हुए। केआरडी इंटर कालेज गनवारा में जिलाकौन्सिल की बैठक जिला सचिव आज़मगढ़ के चुनाव को लेकर बैठक हुई, जिसमे जिलासचिव के लिए खरपत्तू राजभर और जितेंद्र हरि पाण्डेय ने पर्चा भरा। चुनाव में जितेंद्र हरि पाण्डेय 26 मत पाए और खरपत्तू राजभर 22 मत पाए। इस ढंग से 4 मत पाकर जितेंद्र हरि पाण्डेय जिला सचिव के लिए निर्वाचित हुए। भाकपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ गिरीश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारी के अवसर समाप्त किया जा रहे हैं यही भाजपा के लोग सब्सीडी, मुफ्त अनाज पर का विरोध करने वाली आज क्यो मुफ्त अनाज बाट रही है। एबीएम मशीन को हैक करके सरकार बना रही है एबीएम से जबर्दस्ती सरकार भाजपा द्वारा बनाई जा रही है। मुलायम का विरोध करने वाली आर एसएस और भाजपा पद्मभूषण से सम्मानित कर रही है, यही सपा पार्टी के अखिलेश यादव भाजपा का विरोध करने वाले पद्मभूषण ले रहे हैं। भाकपा ने हमेशा किसानों के संघर्षों की लड़ाई लड़ने का काम किया है और लड़ाई लड़ रही है, वामपंथी दलों को मिलाकर संघषों की लड़ायी अब फिर एक बार शुरू कर दिया है। यूपी की पुलिस सरकारी गुंडा हो गयी हैं। रात प्रयागराज में जिस ढंग की घटना हुई है, वह स्तब्धकारी रही है। यूपी सुलग रहा है। वामपंथी के संघर्ष की शुरुआत आजमगढ़ एवं मऊ से होगा। भाकपा के प्रदेश सचिव अरबिंद राय स्वरूप ने कहा कि कांग्रेस की बागडोर दिल्ली में है। हम एक पार्टी है। हम सामाजिक तौर भाकपा हमेशा संघर्ष करती है। भाकपा ही है जो जनता के सवालों को लेकर लड़ती है। कोर्ट का काम योगी सरकार कर रही है। लखनऊ के हवाई अड्डा गौतम अडानी को बेच दिया गया है। पुलिस ने अपने सुटर्स को ले जाकर अतीक को मरवा दिया। भाजपा सरकार देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही है। सामाजिक हालत में बिग्रह के हालात पैदा हो गए है। इन सभी मुद्दों को उठाने की जरूरत है। इस अवसर पर इम्तियाज वेग, रामाज्ञा यादव, रामनेत यादव, जितेंद्र हरि पाण्डेय, चंद्र भान, राजनरायन, राम चन्दर, मंगल देव आदि रहे। अध्यक्षता दुर्बली राम एवं संचालन खरपत्तू ने किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.