गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम चौबेपुर उर्फ चकआलम मे 17 अप्रैल की सुबह लगभग 5 बजे 11,000 वोल्टेज हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चौबेपुर निवासी शिव टहल यादव पुत्र बुल्ला यादव उम्र लगभग 50 वर्ष तथा अनिल यादव पुत्र शिव टहल यादव उम्र लगभग 22 वर्ष सब्जी की खेती किए थे। खेती के लिए वे तड़के ही पानी लेने के लिए खेत पर चले गए। खेत में पानी चल रहा था। अचानक हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा ।जिससे पिता-पुत्र हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दूर खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा। वे चिल्लाने लगे ।देखते ही देखते गांव में हड़कंप मच गया ।इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी घनानंद त्रिपाठी तथा एसएसआई राजीव त्रिपाठी सदल बल मौके पर पहुंचे ।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शव को देने से इनकार कर दिया और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण मौके पर पहुंचे ।एसएडीओ सत्यम त्रिपाठी मौके पर रवाना हुए ।ग्रामीणों को अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत किया तथा राहत राशि देने का आश्वासन दिया। आश्वासन पाकर ग्रामीणों ने शव को पुलिस के सुपुर्द किया ।पुलिस शव को लेकर कोतवाली आई और विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। एसडीओ सत्यम त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही परिजनों को राहत राशि दे दी जाएगी।