वैशाली, हाजीपुर। भाकपा माले द्वारा जारी लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद अभियान के संदर्भ में हाजीपुर नगर के बड़ी इसुफपुर जगदंबा स्थान परिसर में स्थानीय नागरिकों की बैठक हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद और साहदुल्लाहपुर के सरपंच गोपाल पासवान तथा भाकपा माले नेता मजिद्र शाह ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में नागरिकों को बास आवास प्राप्त करने का संवैधानिक हक है, लेकिन आज आबादी का बड़ा हिस्सा बांस आवास का संकट झेल रहा है, तो दूसरी तरफ सदर थाना के दिग्गी पश्चिमी अनुसूचित जाति टोला के मदन राम जो जिंदगी में कभी भी दारू/तारी नहीं पीये को दारू रखने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पिछले दिनों भाकपा माले की जांच टीम दिग्गी पश्चिमी अनुसूचित जाति टोला जाकर जांच पड़ताल किया तो पाया कि मदन राम के पुत्र की मृत्यु के बाद उनका मझला दमाद नागेश्वर राम जो हाजीपुर मेदनीमल मोहल्ला के रहने वाले हैं मदन राम से जमीन लिखवाना चाहते थे, मदन रामद्वारा अपने जिंदगी भर जमीन लिखने से इनकार करने पर सदर थाना पुलिस से मिलकर दारू रखने के झूठे आरोप में गिरफ्तार करवा दिए हैं, जब्ती सूची पर किसी भी ग्रामीण का हस्ताक्षर नहीं है, भाकपा माले बांस आवास की जमीन और वृद्धावस्था पेंशन 3 हजार मासिक करने की मांग पर 27 अप्रैल को हाजीपुर सदर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा और उसी दिन निर्दोष मदन राम की रिहाई के लिए 3 बजे दिन में हाजीपुर सदर थाना के सामने भी प्रदर्शन करेगा, माले नेताओं ने कहा कि जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए जारीसंघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी इन दोनों प्रदर्शनों में भारी संख्या में भाग लें, उपस्थित लोगों ने खड़ा होकर संकल्प लिया कि हम सभी पूरे इलाके से भारी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होंगे।