– नामांकन करने वालों का स्वागत के लिए सज कर तैयार हुए नामांकन स्थल
बुलंदशहर। निकाय चुनावों के द्वितीय चरण में सोमवार को जनपद बुलंदशहर और हापुड़ में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन स्थलों को किसी उत्सव की तरह सजाया गया है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित शेडूल के अनुसार 11 मई को होने वाले मतदान के लिए आज 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नगर पालिका परिषद हापुड़, पिलखुवा, गढमुक्तेश्वर, बाबूगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा, सिकंदराबाद, डिबाई, अनूपशहर स्याना, गुलावठी, जहांगीराबाद, नरौरा, पहासु औरंगाबाद आदि पंचायतों और नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में 11 मई को वोट पड़ेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने निकाय चुनाव के लिए सार्वजनिक सूचना जारी करने के साथी चुनाव महोत्सव शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन, 25 को जांच, 27 को नाम वापसी, 28 को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाए जाएंगे।