गाजीपुर। जनपद के नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नगर पालिका गाजीपुर एवं अन्य निकाय एवं पंचायत क्षेत्रों में नामांकन को लेकर काफी गहमा गहमी रही। नामांकन का कार्य सुबह से ही आरंभ हुआ। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिखा। एक तरफ प्रत्याशी जहां नामांकन का पर्चा दाखिल करते मिले वहीं दूसरी तरफ जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मय पुलिस बल के साथ क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण एवं रूट मार्च करते दिखे ।जनपद के मुहम्मदाबाद नगरपालिका अंतर्गत सर्किल के सभी थाना के प्रभारी व पुलिस बल उपस्थित रहे। पूरा तहसील क्षेत्र में पुलिस छावनी में बदल गया था। यहां तक की समाचार संकलन के लिए जाने वाले पत्रकारों को भी पुलिस ने बगैर परिचय पत्र के जाने नहीं दिया। पत्रकारों को अपना परिचय पत्र लगाकर समाचार संकलन के लिए प्रवेश मिला। नगर निकाय चुनाव को लेकर आने वाले प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तहसील के मुख्य द्वार पर मोहम्दाबाद क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी घनानंद मिश्रा, चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह एवं सर्किल के चारों थानों के प्रभारी व पुलिस बल तथा पीएससी की तैनाती थी। समर्थकों को कुछ दुर पर ही रोक दिया गया। प्रत्याशियों के साथ दो व्यक्ति को जाने की अनुमति थी। प्रत्याशी जब अपना पर्चा दाखिल कर दिए तो लौटने के बाद मिठाईयां बांटी गई और जयकारे भी लगाए गए। कुल मिलाकर नामांकन के अंतिम दिन प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट मूड में देखा गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.