वैशाली। सोमवार को बरांटी ओपी थाना पर ईद पर्व को लेकर 6 पंचायत के प्रतिनिधि गण ईद पर्व के अवसर शांति समीति की बैठक की गई। शांति समिति की बैठक मे 6 पंचायत के प्रतिनिधि गण उपस्थित हूएं। बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी द्वारा कहां गया कि आपलोग अपने-अपने गांव सौहार्दपूर्ण वातावरण मे ईद मनाने की अपील की।ईद पवित्र पर्व माना गया है इसलिए आपलोगो के क्षेत्र मे किसी तरह का कोई अप्रिय घटना ना हो। मै आप सभी प्रतिनिधि यो से अपील करता हूं कि सौहार्दपूर्ण वातावरण मे ईद पर्व मनाएं। किसी तरह की परेशानी प्रशासन को न हो। हम आपलोगो से अपील करूंगी। इस शांति समिति की बैठक मे सभी पंचायत के सरंपच उप सरपंच एवं मुखिया, पूर्व मुखिया, एवं वार्ड सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। उपस्थित होने वाले प्रतिनिधि, दयालपुर के पूर्व मुखिया प्रदुमन तिवारी, बहुआरा पंचायत के समिति सदस्य डा,ज्वाला प्रसाद, दयालपुर पंचायत के जगरनाथ राय, बहुआरा के वार्ड सदस्य, सह राजद के वरीय कार्यकर्ता रंजन यादव समस्त प्रतिनिधि गण उपस्थित हूएं। बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने इस शांति समिति की बैठक सभी प्रतिनिधि गण को सम्मान के साथ वातावरण किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.