रौनापार, आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के बेलहिया ढाले के पास बंधे के नीचे लालजीत पासवान पुत्र मगरू उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम आराजी देवारा नैनिजोर (कोलवा) का शव बेलहिया ढाले के पास बंधे के नीचे मिला। मृतक के भाई रंजीत पासवान ने बताया कि 16 अप्रैल को रात में 8 बजे घर से मेरा भाई निकला लेकिन वापस नहीं आया काफी खोजबीन की गई। सोमवार को लगभग 1ः30 बजे उसका शव बेलहिया ढाले के पास बंधे के नीचे मिला। मृतक मजदूरी का काम करता था। मृतक के पास 2 बच्चे बड़ा बेटा देशराज 15 वर्ष व छोटा बेटा मुकेश 13 वर्ष का है। मौके पर पहुंचे परिजन व पत्नी रीता का रो रो कर बुरा बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रौनापार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पर ग्रामीणों में चर्चा थी कि मृतक नशे का आदी था। वहीं पर ग्रामीणों ने बताया कि सुबह नशे की हालत में रोड के किनारे लेटे हुए देखा गया था।