मुबारकपुर, आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य, शैलेंद्र कुमार लाल एसपीसीटी सहित अन्य अधिकारियों के साथ लोहरा स्थित चौकी का सिलापट पर से कपड़ा हटाकर अनावरण किया। सोमवार को लगभग 4 बजे जिला कप्तान अनुराग आर्य के द्वारा सिलावट पर से पर्दे को हटाकर उद्घाटन किया गया इसके तदुपरांत वहां पर स्थित भूमि पर वृक्षारोपण किया इसके तदुपरांत स्थानीय थाने का निरीक्षण किया जिसमें महिला हेल्प डेस्क सेंटर के साथ ही फाइलों को रखरखाव को देखकर भड़क उठे चंद मिनट बाद ही भोजनालय सहित आरक्षी बैरी, लावारिस हालत में वाहन का भी निरीक्षण किया जिस पर तमाम प्रकार के सुविधाओं सहित आवश्यक दिशा निर्देशन करने का आदेश दिया और कार्यालय का निरीक्षण, बीट फाईल, को देखने के बाद ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार से महिला चौकी का जानकारी साझा किया जिसके जवाब में कहा कि इसकी चाभी कहां है जिसको खोले ताला खुलते ही अंग्रेजी शराब की पेटियां देखकर आपकारी कमाल बताया गया जिसके जवाब में संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर अपने अधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजेश, चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, विनोद कुमार,मेराज, योगेंद्र आदि लोग मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.