रिपोर्ट, वरुण सिंह 

आजमगढ़। पुलिस ने विदेशी महिला बनकर लोगो से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट व् करोडो रुपये देने के बहाने 18 लाख की साइबर ठगी करने वाले गैंग के 03 वांछित साइबर अपराधी नालन्दा बिहार से गिरफ्तार किया है पुलिस ने बैंक खातो में 11 लाख रु0 फ्रीज़ किया है । इसके अलावा 5 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है। राजेश कुमार, सिधारी ने साइबर क्राइम थाना में प्रार्थना पत्र दिया की फेसबुक पर विदेशी महिला लूसी चार्लोट ने दोस्ती कर 25,000 UK Pound व् महंगे उपहार देने के नाम पर मुझसे करीब 18 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी हैं। जिसकी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 17/2022 धारा 419,420 भादवि व 66 सी, 66 डी आई0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, एंव  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से नवादा व् नालन्दा बिहार अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 05 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था, जिसमें एक अभियुक्त सौरभ कुमार निवासी वारिसलिनगंज जिला नवादा बिहार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था व 04 अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे । शेष बचे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से बिहार राज्य जाने हेतु परमीशन प्राप्त कर निरीक्षक विमल प्रकाश राय, साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ के नेतृतव में टीम को रवाना किया गया । दिनांक 16.04.2023 को वांछित अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 03 अभियुक्त रिपेश कुमार उर्फ़ बिट्टू पुत्र रंजय कुमार निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार, दिलीप कुमार पुत्र नीरू राउत निवासी ग्राम मायापुर थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार व रौशन कुमार उर्फ़ कारू पुत्र स्व0 उदय नारायण प्रसाद निवासी ग्राम पांची थाना शेखुपुर सराय जिला शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त रिपान्शु कुमार पुत्र मुद्रिका प्रसाद निवासी मिरबिघा चकवे थाना वारिसलिन गंज जिला नवादा बिहार फरार हो गये ।