अतरौलिया, आजमगढ़। रमजान के मुकद्दस महीने का आखरी अशरा चल रहा है जिसमें इफ्तार की दावतों का सिलसिला जोरों पर है, कहीं हाजी सगीर अंसारी, तो कहीं बदरुद्दीन शेख, तो कहीं नसीम शाह, तो कहीं नसीम सिद्दीकी सहित दर्जनों लोगों ने बारी बारी से मस्जिदों में सैकड़ों लोगों को इफ्तार की दावत दी और रोजेदारों को खजूर से रोजा खुलवा कर अच्छे पकवानों का मजा चखाया। इसी क्रम में जामा मस्जिद अतरौलिया व सामुदायिक भवन अतरौलिया में पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल, सभासद सद्दाम हुसैन, सभासद जावेद कुरैशी, सभासद तजम्मुल हुसैन द्वारा इफ्तार पार्टी की दावत दी गई। जामा मस्जिद की गली में इफ्तार पार्टी के प्रोग्राम में समाजवादी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर, पत्रकार रज्जाक अंसारी, सैयद शादाब और अन्य लोग विशेष तौर से उपस्थित होकर रोजा इफ्तार का आनंद लिया और गंगा जमुनी तहजीब का हसीन मंजर देखने को मिला। सैकड़ों लोगों ने खजूर से रोजा खोल कर अल्लाह का शुक्रिया और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। दावते इफ्तार में नगर पंचायत सहित आसपास के गांव से लोगों ने रोजा इफ्तार किया। सभी रोजेदार अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ मांगी। क्योंकि इफ्तार के समय जो भी नेक दुआ मांगी जाती है वह जरूर कबूल होती है। यह बातें इफ्तार के दौरान जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अब्दुल बारी नईमी ने कही। उन्होंने कहा कि रोजा रखने से सभी का स्वास्थ्य सही रहता है और रोजेदारों को सत्तर गुना सवाब मिलता है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.