लालगंज, आजमगढ़। स्थानीय निकाय चुनाव हेतु दूसरे दिन नामांकन पत्रों की बिक्री व जमा करने का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया। दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद का एक तथा सदस्य पद हेतु 18 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई तथा वार्ड नम्बर 2 से निर्मला वार्ड नम्बर 3 से चहेतु वार्ड नम्बर 4 से अरविन्द वार्ड नम्बर 11 से साहबराज ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नगर पंचायत कटघर लालगंज के अध्यक्ष पद हेतु मंगलवार को पार्वती ने नामांकन पत्र खरीदा तथा विभिन्न वार्डो से सदस्य पद हेतु कुल 18 नामांकन पत्र खरीदे गए। नामांकन जमा करते समय सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के विपरीत अनावश्यक कागजात मागा जा रहा था जिससे प्रत्याशियों को काफी भागदौड़ करना पड़ा जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से किया गया। उपजिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को समझाया लेकिन उसका कोई असर नही दिखा। जगह-जगह बैरिकेटिंग कर तहसील भवन को घेर दिया गया है। तीन बजे तक नामांकन स्थल तक किसी को जाने नही दिया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानन्द चौबे व चौकी प्रभारी लालगंज पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे।