अयोध्या। उत्तर प्रदेश पंडित ब्रदर्स फिल्म्स एवं एमएस इंटरटेनमेंट के बैनर के तले बन रही भोजपुरी नालायक का भव्य मुहूर्त विधिवत पूजा-अर्चना करके प्रभु श्री राम जी की नगरी अयोध्या गुप्तारघाट में शूटिंग शुरू की गई है। इस शुभ अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि अरविंद द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट उपस्थित होकर फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक एवं पूरी यूनिट को बधाई दी और साथ ही फिल्म के सफलता की शुभकामनाएं दीं। निर्माता जनार्दन पांडे बबलू पंडित एवं महेश सिंह ने बताया कि भोजपुरी नालायक बहुत ही जबरदस्त कहानी है जिसमे आपको एक्शन, रोमांस और कॉमेडी भरपूर दिखने को मिलेगा। इस फिल्म भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह व मनीषा यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन गौरव पटेल गुड्डू हैं। एसोसिएट डायरेक्टर मृत्युंजय शुक्ला, असिस्टेंट डायरेक्टर आयुषी त्यागी, जीतू सिंह है। म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा, छायांकन डीके शर्मा, फाइट दिनेश यादव ड्रेस डिजाइनर विद्या विष्णु है। डांस मास्टर प्रशून यादव है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता विनय प्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सिंह,प्रोडक्शन कंट्रोलर, रितेश पांडे, राकेश कुमार व मुकेश तिवारी है, पीआरओ अरविंद मौर्य बृजेश जयसवाल है। इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या के अच्छे से अच्छे लोकेशनों पर की जाएगी। फिल्म की कलाकारो की बात करें तो सुपरस्टार गुंजन सिंह, मनीषा यादव ,शालू सिंह, संतोष श्रीवास्तव, संजय वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सीपी भट्ट, आरके गोस्वामी, जनार्दन पांडे बबलू पंडित, बीएम राय, कृष्णा यादव, विवेक पांडे, ओमप्रकाश सिंह, मनोज सिंह चौहान, रतन कालिया, चिंटू सागर, गणेश सिंह, बृज मोहन तिवारी, शिव शंकर यादव, इंद्रेश त्रिपाठी, पप्पू सिंह राजपूत, डाली गुप्ता, अंजली भारती, सतीश कुमार, सोनू पांडे, सतीश शर्मा, अंकिता सोनभ्रद, मोनिका मिश्रा अन्य कलाकार नजर आएंगे है।