– कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन मे संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान सुखपुरा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को थाना सुखपुरा अन्तर्गत वादी द्वारा अपने पुत्र पवन गोड़ के गुमशुदा होने की लिखित सूचना दी गयी कि जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा द्वारा उक्त गुमशुदा की तलाश की जा रही थी कि 12 अप्रैल को गांव के एक पोखरे में पवन गोड़ के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई इस सूचना पर तत्काल सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया जिसमें थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा को 377,302,201 भा0द0वि0 व 5एम/6 पाक्सो एक्ट में तरमीम किया गया तथा पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर जल्द से जल्द घटना का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा पारसनाथ सिंह मय फोर्स, प्रभारी स्वाट टीम बलिया अजय यादव एवं अपराध निरीक्षक संजय शुक्ला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित प्रकाश में आए आरोपी/अभियुक्त संजीव कुमार पासवान उर्फ बुआ स्व0 परशुराम पासवान निवासी हनुमानगंज थाना सुखपुरा जनपद बलिया को बसन्तपुर कूड़ा फैक्ट्री तिराहा के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेते हुए इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 10 अप्रैल को मेरे द्वारा पवन गोड़ के साथ गलत काम किया गया था और यह बात किसी से न बताए जिस लिए मैने उसका गला दबाकर हत्या करके शव को गढ्ढे के पानी में फेक दिया था।