गाजीपुर। जनपद में ईद उल फितर त्यौहार को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। तपती धूप तथा तेज चलती गर्म हवाओं के बीच भी खरीदारी का सिलसिला जारी है। इस संबंध में कई थानों में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद के अंतर्गत सुबह लगभग 8 बजे पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बताया जाता है कि त्यौहार के मद्देनजर प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट है। उपस्थित अधिकारियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं से मस्जिदों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उपस्थित नागरिकों से प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाने की अपील की। उपस्थित अधिकारियों ने मस्जिद के आसपास साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति व जलापूर्ति की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का उपस्थित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया। इसके साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव ने साफ सफाई तथा जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों और धर्मगुरुओं को बताया कि नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। नगर या ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही जगह नमाज मस्जिद के भीतर अदा होगी। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट होगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने उपस्थित नागरिकों को नगर पालिका से व्यवस्था के लिए अपनी बात कही ।प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की विवाद की आशंका होने पर तत्काल कोतवाली व संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाय। कुल मिलाकर त्यौहार को शांति, प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।