– नपा अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी बने ताहिर सैफी
स्याना, बुलंदशहर। समाजवादी पार्टी ने गहन मंथन के बाद नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु युवा, कर्मठ ताहिर अली सैफी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। प्रदेशाध्यक्ष ने विधिवत पत्र जारी कर ताहिर सैफी के नाम पर मोहर लगाई है। नगर निकाय चुनाव में जहां प्रत्याशी अपनी-अपनी ताल ठोंकते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों का नुमाइंदा बनने की जुगत भिड़ाए हुए हैं वहीं राजनीतिक दल भी निकाय चुनाव के दूरगामी परिणामों को मद्देनजर रखते हुए प्रत्याशी चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। चुनावों में रुचि रखने वाले मतदाता भी सभी पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन भी नगर पालिका परिषद स्याना से अध्यक्ष पद के किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया, सभी उम्मीदवार अपनी अपनी पार्टी से उम्मीदवारी की घोषणा की प्रतीक्षा में हैं। निर्दलीय प्रत्याशी भी सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपने समीकरण का गुणा-भाग करने में आसानी हो सके। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने अपने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए युवा व कर्मठ, मृदु स्वभाव के लिए विख्यात ताहिर अली सैफी के नाम की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी से नगरपालिका परिषद स्याना के अध्यक्ष पद प्रत्याशी हेतु करीब आधा दर्जन लोगों ने आवेदन किया था। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा के जिलाध्यक्ष मतलूब अली की जिला कमेटी से गहन विचार मंथन के बाद ताहिर अली सैफी के नाम की घोषणा कर दी। ताहिर अली सैफी ने कहा कि पार्टी ने जो उन पर विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए जी-जान लगा दी जाएगी। सपा के कार्यकर्ताओं के बूते स्याना नपा अध्यक्ष पद की सीट सपा के खाते में पहुंचेगी। ताहिर अली सैफी ने कहा कि नगर की जनता ने पूर्व में भी भरपूर सहयोग किया, उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस बार नगर के विकास के लिए जनता आशीर्वाद के रूप में वोट देकर नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज कराने का लक्ष्य पूर्ण कराने का कार्य करेगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.