महराजगंज, आजमगढ़। दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही राजनितिक पार्टिओं सहित निर्दलीय प्रत्याशिओं मे नामांकन को लेकर शक्ति प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे मे राजनितिक दलों के कार्यकर्त्ता भी अपने अपने प्रभाव को दिखाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। नगर पंचायत महराजगंज के निवर्तमान सपा से अध्यक्ष रहीं रेनूदेवी सीताराम कांदू का सपा से टिकट कटने से उनके समर्थकों ने नामांकन मे अपनी ताकत दिखाई। बतादें कि सीताराम कांदू व उनकी पत्नी रेनू देवी विगत दो बार से नगर पंचायत महराजगंज के अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी के सिंबल से पदासीन रहे और उनका राजनितिक जीवन सपा के झंडे के नीचे ही शुरू हुआ तथा कभी भी उन्होंने सपा का दामन नहीं छोड़ा परन्तु दो बार से सपा से अध्यक्ष रहने के बाद भी अबकी बार सपा ने ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे मे उनके समर्थक काफ़ी नाराज़ है और आज उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन किया। अपने नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी ताकत और लोकप्रियता विरोधिओं सहित अपनी पार्टी को भी दिखाया द्यउन्होंने अपने पूरे लाओ-लस्कर के साथ पहले बाबा भैरवनाथ का दर्शन किया और नगर पंचायत का भ्रमण कर लोगों से अपने लिए समर्थन माँगा द्यउनके नामांकन मे भारी भीड़ देखने को मिली। अब देखना यह होगा कि क्या वे अपने विरोधिओं सहित सपा को यह बताने मे कामयाब हो पाते है कि जनता मे उनकी छवि पार्टी द्वारा नामित सदस्य एवं विरोधिओं से अच्छी है, यह तो आने वाला समय निश्चित करेगा। तो वही निर्दल प्रत्याशी के रूप में राजराम यादव की पुत्रवधू सुनीता यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा और उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है की जनता हमें अपना पुरा आशीर्वाद देगी।