फूलपुर, आजमगढ़। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन पर जोर दिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मेजवां के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली को प्रधान पति धर्मेंद्र गौड़ और प्रधाना चार्य सुरेन्द्र यादव ने स्कूल गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो बक्शपुर गांव और उसके आस पास गाँव में घूमकर दोबारा विद्यालय परिसर में पहुंची। सभी बच्चे हाथो में सलोगन लेकर चल रहे थे। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र यादव ने कहा कि छह से 14 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराना मुख्य उद्देश्य है। इसी को लेकर बच्चों के माध्यम से रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक कराया जा रहा है। कहा कि सरकार के प्रयास से कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को सुलभ हो रही है। वरिष्ठ शिक्षक, जयप्रकाश ने कहा परिषदीय विद्यालयों में बड़े बदलाव हो चुके है। शिक्षक से लेकर अभिभावकों तक में सभी की धारणा सरकारी स्कूलों के प्रति बदली है। पठन-पाठन का अच्छा माहौल बन चुका है। इस मौके सुरेन्द्र कुमार, जयप्रकाश, सुधीर, मदन चंद, राम असरे सोनरकर, अरविंद कुमार, नूर आलम, अजीत कांमता प्रसाद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.