कासगंज। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेत्रृत्व में आगामी चुनावों के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर थाना कासगंज पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 01 अभियुक्त गंगा प्रसाद पुत्र लालाराम नि0 सिंगतरा थाना व जनपद कासगंज को ग्राम सिंगतरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिसके कब्जे से 120 ली0 अवैध कच्ची शराब, गैस भट्टी व अन्य शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 269/23 धारा 60(2)आबकारी अधि0 व 272 भादवि0 पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।