रिपोर्ट, आनंद गौड़ 
नगर पंचायत अजमतगढ़ में लहरायेगा सपा का परचम – अजय साहनी
सगड़ी /आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव के लिए नगर पंचायत अजमतगढ़ से ललीता अजय साहनी को उम्मीदवार का एलान कर दिया है. पार्टी के ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई है. । बात करें अगर अजय साहनी की तो अजय शाहनी लगातार जनता के बीच में उनकी लड़ाई लड़ने के लिए हर वक्त खड़ा रहते थे । जब भी नगर पंचायत के लोगों को किसी भी चीज की जरूरत पड़ती थी तो वहां पर अजय साहनी पहले खड़े रहते दिखा करते थे । नगर पंचायत अजमतगढ़ के लोगों की सेवा में हमेशा जी जान से लगे रहते थे और जहां भी जब भी किसी की मदद की बात आती थी तो वहां पर पहले खड़े हो जाते थे हालांकि समाजवादी पार्टी का टिकट लेने के लिए कई प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाया । लेकिन समाजवादी पार्टी ने नगर पंचायत का सर्वे कर ललीता अजय साहनी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है । अजय साहनी को टिकट मिलने से अजय साहनी के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ रही है । अजय साहनी ने बताया कि जिस तरीके से समाजवादी पार्टी ने मुझ पर भरोसा दिखाया है मै नगर पंचायत का चुनाव जीतकर यहां की सीट को पार्टी को समर्पित करूंगा और जनता की सेवा में अग्रसर खड़ा रहूंगा ।