बुलंदशहर। नेशन पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एसके सिंह, सहसंयोजिका मिसेज संजू शर्मा, मिसेज लोकेश वर्मा, एडमिशन काउंसलर मिसेज ललिता चौधरी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गई। इस अवसर पर बच्चों ने वृक्ष लगाओ, धरती बचाओ, पेड़ की ह््रदय वेदना मुझे मत काटो, जल है तो कल है आदि विषयों पर अपनी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सुंदर संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ एसके सिंह ने बच्चों को पृथ्वी दिवस के महत्व से अवगत कराया इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग आदि से संबंधित जानकारियां भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमें हर रोज पृथ्वी दिवस मनाना चाहिए जिससे हमारी पृथ्वी ग्लोबल वार्मिंग के प्रकोप से बची रहे व हमारा पर्यावरण संतुलित रहे। साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में बच्चों व शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण भी करवाया। चेयरमैन एडवोकेट अंकुर अग्रवाल ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धक प्रतिभाग की सराहना की। चेयरमैन एडवोकेट अंकुर अग्रवाल व प्रधानाचार्य डॉ एसके सिंह ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित समस्त विद्यार्थियों को पर्यावरण को सुधारने के दृष्टिकोण से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ भी दिलाई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इस अवसर पर पृथ्वी, जल व पर्यावरण से संबंधित कविता व स्लोगन सुनाए। इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।