गाजीपुर। जनपद के कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत आदिलाबाद चौराहे के पास कबाड़ी की दुकान में विद्युत के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने कबाड़ी की दुकान में आग पकड़ ली। परिणाम स्वरूप हवा तेज थी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप पकड़ लिया। जिससे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राम अलावलपुर अफ़गा थाना बरेसर निवासी सादिक बारिश की कबाड़ी की दुकान कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत आदिलाबाद चौराहे पर है। दुकान का मालिक दुकान पर ही रहता है। अचानक कल 20 अप्रैल को तेज हवाओं के चलते विद्युत से शार्ट सर्किट होने के कारण चिंगारी निकली। चिंगारी ने देखते ही देखते कबाड़ी की दुकान की लाखों की संपत्ति जलाकर खाक कर दी। आग का भयावह रूप देखकर दुकान के मालिक ने तत्काल 112 नंबर को सूचित किया। सूचना पाकर 112 नंबर ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के आते आते सब कुछ जलकर खाक हो गया था। जिसमें टाटा मैजिक व लोहिया कंपनी की टेंपो भी जलकर खाक हो गई। आग ने पूरे झोपड़ी को अपनी जद में ले लिया। कुल मिलाकर आग ने कबाड़ी के दुकान के मालिक की संपूर्ण संपत्ति जलाकर खाक कर दी। यह संयोग था की फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे आसपास की दुकानों को बचाया जा सका।