– अतीक मामले को लेकर पुलिस रही सतर्क
अतरौलिया, आजमगढ़। शुक्रवार को नगर पंचायत अतरौलिया की मरकज़ी ईदगाह जामा मस्जिद में रमज़ान के आखिरी व अलविदा जुमे की नमाज़ बड़े ही शांतिपूर्ण ढ़ंग से अदा की गई। इस दौरान अतीक़ मामले को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा। रमजान में जुमे की आखिरी नमाज में नगर पंचायत व क्षेत्र के लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की। जामा मस्जिद अतरौलिया के इमाम मौलाना अब्दुल बारी नईमी ने बताया कि रमजान मुबारक का सबसे आखिरी जुमा जो होता है उसे अलविदा जुमा के नाम से जाना जाता है ।यह रमजान का सबसे आखिरी जुमा रहा और बहुत ही अमन और शांति के साथ रमजान के आखिरी जुमे को पढ़ा गया, वही मस्जिद के आसपास पुलिस प्रशासन का काफी इंतजाम रहा, मस्जिद में अच्छी खासी भीड़ रही, लोगों ने आखिरी जुमे की नमाज जामा मस्जिद में पढ़कर अल्लाह के सामने मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी। अपने लिए व अपने अहले खाला के लिए खैरो आफ़ियत की दुआएं मांगी। क्योंकि बरकत वाला महीना जहन्नम से आजादी वाला महीना अब हम लोगो से रुखसत होने जा रहा है अब हम लोगों को रहमते और बरकते 11 महीने मयस्सर नजर नहीं आएंगी। इस खुशी में अल्लाह ताला ने हमें ईद उल फितर का असीम त्योहार अता फरमाया है। इस मौके पर नगर पंचायत के संभ्रांत तथा प्रत्याशी भी मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.