जौनपुर। मछली शहर क्षेत्र केबरईपार बाजार में पांच दिनों से बिजली हैं नदारद, क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया। बिजली न होने के कारण क्षेत्रीय लोगों के छोटे मोटे उद्योग पर पड़ा विगत पांच दिनों से बिजली न आने के कारण बरईपार बाजार के लोगों सहित आसपास के क्षेत्रीय लोग परेशान होकर स्थानीय चौराहे पर घंटो प्रदर्शन किया। बताते चलें कि बरईपार बाजार में 100 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर पांच दिनों से ओवरलोड के चलते जल गया है। जिसको न बनाये जाने से क्षेत्रीय लोग गर्मी से व्याकुल हो रहे है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा एसडीओ विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगातार फोन करके अवगत कराने के बाद भी ट्रांसफार्मर ठीक नही हुआ तो गर्मी से हैरान व परेशान किसानों और बाजरवासियो ने घंटो प्रदर्शन किया। बता दें कि आलम यह है कि 5 दिनों में लोगों को समरसेबल पंप बिजली से चलने वाले छोटे-मोटे उद्योग और रात और दिन में पड़ रही भयंकर गर्मी में लोगों का जीवन बेहाल हो गया हैं वहीं एक तरफ भयंकर गर्मी दूसरी तरफ पाँच दिन से बिजली का ना आना लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है जिसके कारण उग्र क्षेत्रीय लोगों एवं बाजार वासियों ने आज सुबह 10 बजे सड़क पर घंटों प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के जेई और एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ एसके सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी है हम जल्द ही बिजली सही कराने की कोशिश करेंगे, वर्कशॉप में अभी ट्रांसफार्मर नहीं है जैसे ही आएगा तो लग जाएगा। वहीं प्रदर्शन करने वालों का कहना है बिजली न आने के कारण पानी नहीं होने की सबसे बड़ा संकट का सामना करना पड़ रहा है।