– चप्पे चप्पे पर माहुल में तैनात रही पुलिस
माहुल, आजमगढ़। स्थानीय नगर और आसपास के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को मुस्लिम बंधुओ द्वारा अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई। इस दौरान मस्जिदों के आसपास भरी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। माहुल कस्बे में मेन चौक स्थित पुरानी मस्जिद, पठान मोहल्ले में नूरानी मस्जिद सहित कुल सात मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज दोपहर को पढ़ी गई। नूरानी मस्जिद में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, पूर्व प्रधान लियाकत अली ने पूरे परिवार के साथ नमाज अदा किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिन्द क्षेत्रीय लेखपाल शैलेश यादव पुलिस और पीएसी बल के साथ पूरे कस्बे में चक्रमण करते रहे। मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती भी रही। इसी तरह क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली, मखदुमपुर, निजामपुर, मोलनापुर, कोर्राघाटंमपुर, गौसपुर आदि गावो के लोगो ने अलविदा जुमा की नमाज अदा किया।