महराजगंज, आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव मे जहाँ प्रत्याशिओं मे अपनी अपनी ताकत दिखाने का होड़ लगा हुआ है तो वहीँ कुछ एक प्रत्याशी अपनी शादगी और व्यवहार के चलते लोगों के दिलों जगह बना ले जाते है। ऐसा ही कुछ नगर पंचायत महराजगंज मे निर्दल प्रत्याशी के रूप में राजाराम यादव की पुत्रवधू सुनीता यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया द्यबतादें कि नगर पंचायत महराजगंज मे समाजसेवी की शादगी और व्यवहार से जाने जाते है । नामांकन पर जाते समय साधारण रूप से चंद पदाधिकारिओं और कार्यकर्ताओं को साथ ले नगरवासिओं से मिलते हुए उनका अभिवादन कर उनसे जीत के लिए समर्थन माँगा और शुभकामनाये तथा आशीर्वाद लेते नज़र आये, उनका यह व्यवहार जहाँ कईओ को पसंद आया तो वहीँ आचार संहिता के प्रति उनके सम्मान को भी दर्शाता है।