रिपोर्ट, अबुल फैज

(मुबारकपुर)आजमगढ़ । वरिष्ठ सपा विधायक आलम बदी आजमी ने शुक्रवार को अलविदा जुमा के बाद मुबारकपुर के कौड़िया गांव में पहुंच कर रामज़ान के महीने में मुसलमानों को सोहरी के लिए दो बजे रात में पुश्त दर पुश्त जगाने वाले हिंदु परिवार को सम्मानित किया, उन्होंने गांव के सम्मानित लोगों की उपस्थित में गुलाब यादव व उनके पुत्र अभिषेक यादव का माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, बताते चलें कि 1975 में गुलाब यादव के पिता स्व. चिरकिट यादव ने रमज़ान में मध्य रात्रि के बाद मुसलमानों के घर घर जा कर उन्हें सेहरी के लिए जगाने की परंपरा शुरू की थी । उनके निधन के बाद उनके बड़े पुत्र विक्रम यादव ने ये जिम्मेदारी को संभाल ली, जब विक्रम बूढ़े व कमज़ोर हो गये तो छोटो पुत्र गुलाब यादव व पौत्र अभिषेक यादव ये काम करने लगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मो.शोयब, शहाबुद्दीन, बशीर अहमद, हरीश चन्द्र यादव, सुभाष यादव, मोती यादव,विधायक प्रतिनिधि मुस्तजाब आलम, राम मिलन यादव व मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।