आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के मक्खापुर गांव निवासी और नव नियुक्त विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर के पुत्र शगुन राजभर को माहुल चौकी के दो सिपाहियों ने पीट दिया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने देर शाम दोनों सिपाहियों आरक्षी ऋषिकेश यादव व आरक्षी अक्षय प्रसाद को लाइक हाजिर करते हुए पूरे प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी फूलपुर द्वारा कराने का आदेश दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 11 अपराधियों जिसमें अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करने, गोकसी, चोरी, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी, छेड़खानी व अन्य अपराध में सक्रिय हैं, इन 11 अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया है। जिसमें शेरू यादव पुत्र झिन् यादव, निवासी अमदही, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करना)
2. श्रीकान्त सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह, निवासी तुलसीपुर, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (अपमिश्रित अवैध शराब बनाकर विक्रय करना)