फूलपुर, आजमगढ़। ईद-उल-फित्र का त्योहार शनिवार को पूरी अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी। मुल्क में अमन, शांति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। एक-दूसरे को गले लगाकर और हाथ मिलाकर बधाइयां देने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। सेवई का भी जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। अल सुबह ही अकीदतमंदों ने नहा-धोकर नए कपड़े पहने। फिजा में इत्र की खुशबू बिखेरते हुए ईदगाहों का रूख कर लिया। फूलपुर ईदगाह में सुबह सात बजे नमाज पढ़ी गई। इस दौरान मुफ्ती असदुल्लाह साहब ने लोगो को नमाज पढ़ाई। तकरीर करते हुए उन्होने एकजुटता और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। इस दौरान देश में अमन चैन रहने की दुआ की गई। कैफी आज़मी के पैतृक गाँव मेजवां में बाद नमाज ने कहा कि आपसी मोहब्बत और भाईचारा ही बेहतरीन समाज की पहचान है। नमाज समाप्ति के बाद मुस्लिम बंधुओं ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई और अपने घर ईद की सेवई खाने के लिए आमंत्रित किया। बच्चों ने मस्जिद और ईदगाह के पास सजी दुकानों पर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया। बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अफसर भी सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे। फूलपुर में नगर निकाय चुनाव का माहौल भी चल रहा है। इसमें मुस्लिम समुदाय में अपनी पहचान बनाने के लिये ईद की नमाज के दौरान फूलपुर के पुरानी मिर्चा मंडी ईदगाह और शिया आबादी स्थित मस्जिद के सामने नगर पंचायत के भावी प्रत्याशी और सभासदो का जमावड़ा लगा रहा। नमाज समाप्त होने के बाद नमाजी जब बाहर निकलना शुरु किया तो भावी प्रत्याशियो ने हाथ मिलाकर अपने हक में मत देने की अपील किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.