– डीएम व एसपी द्वारा सभी को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के साथ मनाया गया ईद त्यौहार
भदोही। ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत गौरांग राठी जिलाधिकारी एवं डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस व प्रशासनिक टीमों के साथ भ्रमण कर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जनपद के सभी ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा में उपस्थित रहकर नमाज सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों विशेषतः छोटे-छोटे बच्चों को ईद-उल-फितर त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं एवं त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया। राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अलविदा व ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों, हल्का प्रभारी एवं ड्यूटीरत कर्मियों के सतर्कता व सूझबूझ से किए गए कर्तव्य निर्वहन की सराहना करते हुए शाबाशी व बधाई दी गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.