महराजगंज, आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र में अकीदत के साथ ईद की नमाज सुबह सात बजे थाना क्षेत्र के कई मस्जिदों मे इमाम की उपस्थित में अदा की गई जिसमें इलाके के गांव और कस्बों से हजारों की संख्या लोगों नमाज अदा की। इस पावन पर्व के पर मस्जिदों के इमामों ने मुल्क में अमन चैन बने रहने साथ साथ आपसी भाईचारा कायम रखने भी शिक्षा पर जोर देते हुए नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ ऐसा माशरा कायम करने की जरूरत है जो दीन के रास्ते पर चलते हुए एक सभ्य समाज की स्थापना करने मे सहायक हो और आने वाली नस्लों के लिए एक मिसाल कायम कर सके। इसी क्रम मे ग्रामीण अंचल के जमीलपुर, चादपुर, सरदहा, कोलहटा कमाल आदि अन्य गाव की ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी गयी। जहाँ ईद की नमाज को लेकर ईदगाह की साफ सफाई सहित लाइट बिजली की ब्यवस्था के लिए नगर पंचायत महराजगंज के अधिशाषी अधिकारी गुंजन कुमार के निर्देशन कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद नज़र आये तो वहीँ सुरक्षा की दृष्ट से कोतवाली प्रभारी कमलकांत वर्मा क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किया था और स्वयं पुलिस बल के साथ चक्रमण पर रह कर शांति पूर्वक नमाज़ अदा कराई। त्यौहार के मद्देनज़र राजस्व विभाग के कर्मचारी भी क्षेत्र में जमे रहे द्यनमाज के बाद अधिकारियों ने नमाजिओं को ईद की बधाई दी और मुस्लिम बन्धुओं ने एक दूसरे से गले मिल ईद की खुशियां मानायी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.