आजमगढ़ । माहुल बाजार निवासी भाजपा के फायर ब्रांड नेता व मिष्ठान व्यवसाई संजय मोदनवाल ने मुस्लिम बंधुओं को ईद की हार्दिक बधाई दी है, वहीं लोगों को अक्षय तृतीया की भी बधाई दी, भाजपा नेता संजय मोदनवाल ने अपने बयान में कहा है कि ईद का त्यौहार खुशियों व भाईचारे का त्यौहार है, और सभी मुस्लिम भाई को ईद की ढेर सारी बधाइयां । इसी के साथ ही भाजपा नेता ने हिंदू भाइयों को अक्षय तृतीया की भी बधाई दी है ।