जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के डिहियां पहाड़ीचक गांव में शनिवार को वर्षों से मायके में रह रही विवाहिता ने घर के कमरे में साड़ी के फंदे से झूल आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। बताया जाता है कि मृतका की दो बार शादी की गई थी। दोनों में तलाक हो गया था। जिससे वह अवसाद ग्रस्त रहती थी। गांव निवासी प्रमोद सिंह की 32 वर्षीय पुत्री ज्योती का पहला विवाह लगभग दस वर्ष पूर्व किया गया था। यहां से उसे एक पुत्री भी पैदा हुई हैं। चार वर्ष बाद पति पत्नी में अनबन के चलते संबंध विच्छेद हो गया। उसके बाद ज्योती का दूसरा विवाह कर दिया गया। वहां से भी दो साल पूर्व तलाक हो गया। ज्योती अपनी आठ वर्ष की पुत्री को लेकर मायका में ही रह रही थी। इसको लेकर वह अवसाद में रहा करती थी। शनिवार को वह अपना कमरा भीतर से बंद किए हुए थी। देर तक दरवाजा न खुलने पर स्वजन दरवाजा खटखटाए तो भीतर से कोई आहट नहीं हुई। धक्का देकर दरवाजा तोड़ भीतर पहुंचे तो वहां का नजारा देख सन्न रह गये। फंदे के सहारे ज्योती का शव हवा में झूल रहा था। मौके पर तमाम ग्रामीण जुट गए। फंदा काट शव नीचे उतारा गया। सूचना पर पहुंची खुटहन पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.