वैशाली। वैशाली जिले के हाजीपुर शहर स्थित मिल्की मोहल्ला जढुआ निवासी वरिष्ठ पत्रकार अबु होरैरा नोमानी (80 साल लगभग) का आज सुबह पटना के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान इंतकाल हो गया।यह खबर मिलते ही गम की लहर दौड़ गई। ये वैशाली जिले के बेबाक और बेखौफ पत्रकार थे। इन्होंने कई अखबारों में पत्रकारिता की और हाजीपुर से मशहूर अखबार लिच्छवी टाइम्स भी प्रकाशित किया था। जो किसी कारणवश बंद हो गया। इनके जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।