अतरौलिया, आजमगढ़। स्थानीय मनोज मैरेज हाल के सभागार में रविवार को ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वाधान में परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी प्रबंधक महामृत्युंजय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर तथा विशिष्ट अतिथि रमाकांत मिश्रा, डॉ सरोज पांडे, रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कौशल किशोर मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान विष्णु के छठे अवतार माने गए भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया, तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने कहा कि ब्राह्मण समाज को दिशा और दशा देता है, ब्राह्मण सदा से समाज का नेतृत्व कर समाज को बुराइयों से बचाया है, उन्होंने अपने समाज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज हम भगवान परशुराम को एक जाति विशेष की सीमा में बाध दिए हैं जबकि भगवान परशुराम जाति विशेष के नहीं बल्कि पूरे समाज के देवता है। रमाकांत मिश्र ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से ही समाज की बुराइयों को समाप्त करने का हर संभव प्रयास किया है और आज भी कर रहा है । उन्होंने कहा कि आज ब्राह्मण समाज असंगठित होने की वजह से कमजोर पड़ा है इस समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि भगवान परशुराम पूरे संपूर्ण ब्रह्मांड की रक्षा किए हैं इसलिए भगवान परशुराम संपूर्ण ब्रह्मांड के देवता है। उन्होंने ब्राह्मणों को एकता में रहने की अपील किया।इस मौके पर सुनील कुमार पांडे, चंद्रजीत तिवारी, वीरेंद्र पांडे, प्रभाकर तिवारी, रामकृष्ण चौबे, नीरज तिवारी, आनंद तिवारी, प्रदीप मिश्रा, धीरज मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, घनश्याम पांडे, जय किशन पांडे, शेरू पांडे, श्याम बिहारी चौबे, देव नारायण मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.