लालगंज, आजमगढ़। स्थानीय निकाय चुनाव के सातवें दिन रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्वती व लक्ष्मी ने गांजा-बाजा के साथ नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नगर पंचायत कटघर लालगंज में अध्यक्ष पद के लिए रविवार को पार्वती पत्नी पवन कुमार निर्दल तथा लक्ष्मी पत्नी अशोक कुमार बसपा से नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नामांकन के समय दोनों लोगों के समर्थक गाजे-बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुँचे जहाँ पर पुलिस ने परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। दोनों प्रत्याशियों ने बताया कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जा रहा है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी लालगंज पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।