माहुल, आजमगढ़। नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी मो0 अशरफ ने चेयरमैन पद के लिए दावेदारी ठोक दी है। बसपा द्वारा टिकट प्राप्त करने के बाद रविवार को गाजे बाजे के साथ फूलपुर तहसील मुख्यालय पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। युवा नेता मो0 अशरफ बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता है। उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं मे खलबली मच गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मो0 अशरफ ने कहा कि इस बार माहुल नगर पंचायत का चुनाव समुचित विकास के उद्देश्य के साथ होगा। पिछले चुनाव में जीते चेयरमैन ने पांच वर्षो तक विकास के लिए आए धन का बंदरबाट किया और अपनी झोलिया भरते रहे। जिससे जनता की समस्या का समुचित हल नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धांत के तहत अवसर मिलने के बाद नगर पंचायत के विकास के लिए वे काम करेंगे। ज्ञात हो कि रविवार तक किसी भी दल द्वारा अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव के दूसरे चरण के सारे प्रत्याशी घोषित कर दिया है।