वैशाली/राजापाकर। भाकपा माले के संगठन को मजबूत करने, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए, फासीवाद, मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबों के पास आवास के लिए जमीन सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जारी संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया, राम बहादुर सिंह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान को समाप्त कर रही हैं, सरकार से सवाल पूछने वालों के खिलाफ सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही हैं, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा कांड की असलियत सार्वजनिक किया तो उनके खिलाफ सीबीआई को लगा दिया गया, राहुल गांधी ने मोदी अदानी गठजोड़ को सार्वजनिक करने का काम किया तो उनके संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई, मीडिया के जिस चैनल ने सरकार की सच्चाई सामने लाया तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया था, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के फैसले से यह साबित हो गया है कि सवाल उठाने वाले मीडिया चैनल को मोदी की सरकार बंद करवाती है, अतीक और अशरफ को पुलिस हिरासत में भाजपा की सरकार ने हत्या करवा दी, प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी परंतु हत्यारे पर अदालत में मुकदमा चला था, राजीव गांधी की हत्या हुई तो हत्यारे पर अदालत में मुकदमा चला, अदालत ने सजा सुनाया, उस समय भी सुरक्षा गार्ड अगर चाहते तो हत्यारों की इन काउंटर हो सकती थी, परंतु हमारा संविधान सरकार और पुलिस को किसी आरोपी को सजा देने का अधिकार नहीं देती है, यह अधिकार सिर्फ और सिर्फ अदालत को है, परंतु मोदी के राज में यह काम सरकार और पुलिस करने लगी है, महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ाने वाली, देश के संसाधनों को बेचने वाली सरकार जनता के लोकतांत्रिक अधिकार होगी छीन रहीहैं, जिस हिंदू राष्ट्र को बाबा साहब भीमराव अंबेडकरने देश के लिए सबसे बड़ा बिपदा कहा था, भाजपा की सरकार फिर से हिंदू राष्ट्र का नारा देकर देश में सांप्रदायिक उन्माद और उत्पात फैलाकर देश की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहती है, ऐसे समय में निचले स्तर के पार्टी ब्रांच, लोकल कमिटी को सक्रिय और नियमित बनाकर नीचे से फासीवाद विरोधी जन एकता काम करने की जरूरत है, इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी शपथ और प्रकाशित पुस्तिका का सामूहिक अध्ययन भी किया गया। पार्टी स्थापना दिवस समारोह को प्रखंड सचिव सुमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, रामबाबू सिंह, जामुन सिंह, राजेश सिंह, अमरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया और भाकपा माले को मजबूती देने का संकल्प लिया।