रिपोर्ट, वरुण सिंह/आनंद गौड़ 

 

जीयनपुर आवास से हजारों की संख्या में जुलूस के शक्ल के रूप में समर्थक सगड़ी तहसील पर पहुंचे जहां पर नर्वदा गुप्ता ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया

आजमगढ़ । जीयनपुर नगर पंचायत के लोकप्रिय चेयरमैन रहे स्वर्गीय खुरमुल्ली गुप्ता की पत्नी नर्वदा गुप्ता ने रविवार को निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया । रविवार की सुबह से ही

नर्वदा गुप्ता के चहेते आवास पर पहुंचने लगे, और देखते ही देखते हजारों की भीड़ दिन के लगभग 11:00 बजे तक जुट गई । इसके बाद नर्वदा गुप्ता जुलूस के साथ सगड़ी तहसील पर पहुंची और दो सेट में नामांकन किया नामांकन दाखिल करने के बाद नर्मदा गुप्ता ने कहा कि हमारे पति स्वर्गीय मुरली गुप्ता ने जीयनपुर नगर का विकास अपने कार्यकाल में जितना किया था, उतना अब तक कभी नहीं हुआ । कहा की हमारे पति हमेशा दीन, दुखियों, पीड़ितों की सेवा करते थे । उसी का नतीजा है कि आज हमारे पति के किए गए कार्यों के कारण ही यह समर्थकों की भीड़ देखने को मिल रही है । कहा कि हमने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है, और हमें पूरा विश्वास है कि जीयनपुर की जनता भारी मतों से जीता कर हमें चेयरमैन बनाने का कार्य करेगी । कहा की चेयरमैन बनने के बाद मैं अपने स्वर्गीय पति के पद चिन्हों पर चलते हुए गरीब असहाय पीड़ितों की सेवा करने का कार्य करूंगी । स्वर्गीय खुरमुल्ली गुप्ता के पुत्र दीपक गुप्ता जो सामाजिक सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ‌। उन्होंने कहा कि हमारे पिता ने जीयनपुर नगर को संवारने का कार्य किया, और इसी का नतीजा है कि आज हमें निर्दल प्रत्याशी के रूप में जो समर्थन मिला है वह एक अविश्वसनीय है । कहा कि हम और हमारी मां दोनों नगर वासियों की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।