रिपोर्ट, अबुल फैज 
(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ पल्लू की धर्मपत्नी तमन्ना बानो को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरनिकाय चुनाव के लिए मुबारकपुर का प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना जैसे ही मुबारकपुर नगर वासियों को हुई, सैकड़ों की संख्या में लोग छोटी एजेंटी स्थित हाजी पल्लू साहब के आवास पर पहुंचकर बधाई दी । एवं जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी, और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कामयाबी की दुआएँ दी। इस अवसर हाजी पल्लू ने कहा कि मुझे पार्टी पर पूरा भरोसा था, कि टिकट मिलेगा, इसी के साथ ही जिस तरह लोगों का समर्थन और सहयोग मिल रहा है, मैं जीत कर जनता के हित में कार्य करूंगा । क्योंकि बराबर मैं जनता के बीच में रह कर सेवा करता रहा हूं। बता देगी समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तादिर अंसारी उर्फ पल्लू ने पिछला चुनाव लड़ा था, जो कम अंतर से हारे थे, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बन जाने से लड़ाई अब सीधे-सीधे हाजी हाजी पल्लू के इर्द-गिर्द ही रहेगी । इस अवसर पर हाजी शफीउज़्जमा, मोहम्मद आरिफ, अनीस भाई, मास्टर साहिल, हाजी मोहम्मद रजा लालकूवां, मोहम्मद रजा कार्यसमिति सदस्य,नायाब आजमी क्षेत्रीय मंहा मत्री आदि लोग उपस्थित थे।