सगड़ी, आजमगढ। नगर पंचायत अज़मतगढ़ से सारिका जायसवाल पत्नी बृजेश जयसवाल ने निर्दलीय के रूप मे किया नामांकन । अध्यक्ष पद पर जीत का किया दावा। रविवार को सगड़ी तहसील पर नगर पंचायत अज़मतगढ़ से सारिका जायसवाल पत्नी बृजेश जयसवाल पुत्र परितोष जायसवाल व पूर्व चेयरमैन अजमतगढ पारसनाथ सोनकर ने समर्थकों के साथ जोश खरोश के साथ नामांकन किया ।नगर पंचायत अजमतगढ अध्यक्ष पद पर परचम लहराने का बृजेश जयसवाल के पुत्र परितोष जायसवाल ने जीत का दावा किया।इस दौरान कन्हैया अग्रवाल,जितेंद्र गुप्ता और अन्य लोग मौजूद रहे ।