सगड़ी, आजमगढ। नगर पंचायत जीयनपुर से सतीश सोनकर ने निर्दल किया नामांकन अध्यक्ष पद पर जीत का किया दावा। रविवार को सगड़ी तहसील पर सतीश सोनकर ने हजारों समर्थकों के साथ जोश खरोश के साथ नामांकन किया । नगर पंचायत जीयनपुर से अध्यक्ष पद पर परचम लहराने का सतीश सोनकर ने जीत का दावा किया। वही सतीश सोनकर ने कहा कि अगर हमे जनता मौका देती है तो विकास करूंगा और विगत 15 से 20 वर्षो से पवित्र छठ पर्व पर माता – बहनो को लोटा एव जीउतिया फल वितरण का काम करूंगा और ठंड मे गरीबों में कम्बल वितरण का काम करूंगा और जनता की समस्याओं को प्रतिदिन सुनुगा । इस दौरान मुना यादव,मुना वैघ,रोहित सोनकर,अनिल सोनकर,सुभम यादव,राजकुमार,बब्लू यादव और अन्य लोग मौजूद रहे ।