बुलंदशहर। बीबी नगर स्थित, दिल्ली सिटी स्कूल के छात्र-छात्रों ने 22 अप्रैल, को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दुनिया के सबसे बड़े ग्लोबल क्लाइमेट क्लॉक असेंबली इवेंट में भाग लेने के बाद एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के सहयोग से संयुक्त रूप से किया गया था। नीति आयोग-एआईएम, एआईसीटीई और सीएसआईआर के साथ 22 अप्रैल, 2023 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में। दिल्ली सिटी स्कूल, बीबी नगर के 20 छात्रों (वैष्णवी, जान्हवी, शिवा अहलावत, नव्या नागर,कुणाल शर्मा, देव सांगवान, आरुष पूनिया, यश चौधरी, प्रियांशी राणा, प्रतीक शर्मा, प्रशांत कुमार, महक राणा, लव त्यागी, ईशा चौधरी, हिमांशी राठी, अविका शर्मा, अनुभा सिरोही और अंचल रानी) और चार शिक्षकों हरीश चंद्र ओझा, विजय कुमार, अलेक्सजेडर सिंह और अनामिका श्रीवास्तव ने भारत के विभिन्न हिस्सों के विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर 559 घड़ियों को असेंबल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। स्टेडियम जलवायु के प्रति उत्साही और जागरूक व्यक्तियों से भरा हुआ था जिन्होंने जलवायु सुधार के लिए कार्रवाई करने का संकल्प लिया था। भारत के सौर पुरुष प्रो. चेतन सिंह सोलंकी के एक व्याख्यान के बाद जलवायु घड़ियों की असेंबली शुरू हुई, जिन्होंने एएमजी सिद्धांत के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को समझने और ऊर्जा के उपयोग को सीमित करने के बारे में बात की बचें, न्यूनतम करें और उत्पन्न करें। सम्मानित अतिथि, जिनमें प्रो. डॉ. टीजी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष सीताराम और नीति आयोग अटल इनोवेशन मिशन के मिशन निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव, सीएसआईआर में डीजी कार्यकारी निदेशालय के प्रमुख डॉ. जी महेश मुख्य वैज्ञानिक और प्रमुख भी इस अवसर पर उपस्थित थे। अपने भाषण में उन्होंने दिल्ली शहर के स्कूली छात्रों द्वारा दिए गए उत्साह और प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को अपने पर्यावरण को बचाना चाहिए और अपने युवा वैज्ञानिक से सीखना चाहिए।