महराजगंज, आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन महराजगंज से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्रत्याशी स्वेता जायसवाल पत्नी डॉ सुनील जायसवाल ने नामांकन किया। बतादें कि भाजपा प्रत्याशी ने सर्वप्रथम बाबा भैरव नाथ का पूजन अर्चन किया और पूरे नगर पंचायत के नागरिकों का आशीर्वाद लेने के लिए अपने समर्थकों के पैदल भ्रमण किया। उनके कार्यक्रम मे नगर की जनता की भारी भीड़ देखने को मिला। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए। गोपालपुर विधान सभा से भाजपा से प्रत्याशी रहे सत्येंद्र राय की अगुवाई मे नामांकन यात्रा निकली गयी। इस यात्रा मे वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, चुनाव संयोजक भूपेश मिश्र, मण्डल अध्यक्ष लालचंद यादव सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी पति सुनील जायसवाल सहित वरिष्ठ नेताओं ने पंडित लक्ष्मीकांत मिश्र की प्रतिमा का माल्यार्पण कर नमन किया और कस्बे वासिओ से अपने जीत के लिए समर्थन माँगा।