अतरौलिया, आजमगढ़। देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत अतरौलिया से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया ऐसे में पुराने दावेदारों ने बगावत शुरू कर दी और निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। 2017 में चुनाव लड़ चुके दिनेश मद्धेशिया ने बताया कि पार्टी के लिए दिन रात एक करके मेहनत किया, तन मन धन से पार्टी में रहकर सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया, इसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस तरह से अपमानित किया गया, इस तरह से मुझे एक किनारे करने का प्रयास किया गया। क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से था पार्टी नेताओं की तरफ से बोला गया कि दिनेश मद्धेशिया गरीब है यह चुनाव नहीं लड़ सकता ।ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गरीब चुनाव लड़ने का हकदार नहीं होता ।उन्होंने कहा कि आज तक किसी ने नगर अध्यक्ष के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई सिर्फ मेरे द्वारा विकास के मुद्दे को लेकर जनता की आवाज उठाई गई। जुल्म, तानाशाही व भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने आवाज उठाई और आज मुझे पार्टी द्वारा अपमानित कर बाहर किया गया, जिसके कारण मुझे निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन के लिए मजबूर किया गया। आने वाले चुनाव में गरीब के साथ खड़ी जनता इसका जवाब देगी। जनता 13 मई को सबक सिखा देगी कि यहां का मतदाता भाजपा नहीं दिनेश मद्धेशिया के साथ खड़ा है और वह दिन अब दूर नही।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.